Thursday 28th March 2024

आईएएस सर्विस मीट 2015

Dec 20th, 2015 3:47 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

IMG-20151220-WA0032

आईएएस सर्विस मीट 2015 में आज का दिन पकवानो की खुशबू से महक उठा, मौका था कुकिंग कॉम्पिटिशन का। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस की आठ टीमों के प्रतिभागियों ने किचन में जमकर पसीना बहाया।  इस कुकिंग काम्पटीशन में कई कलेक्टर और प्रमुख सचिव स्तर के अफसर खुद शामिल हैं। कई अधिकारियों की पत्नियां इस प्रतियोगिता में शामिल हुर्इं। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा की पत्नी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रेड हाउस की टीम मे आई सी पी केशरी, कमिशनर कमर्शियल टैक्स राघवेंद्र कुमार सिंह व उनकी पत्नी ममता सिंह, आईएएस पवन शर्मा की पत्नी ने हाथ आजमाया।

ये व्यंजन रहे खास…

आईएएस अफसरों और प्रतियोगिता में शामिल होने वाली उनकी पत्नियों ने जो डिश बनाई हैं, उनमें गोवा की करी, मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी, साउथ इंडियन आइटम शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ प्रतियोगी परिवारों ने वेज खाने की अलग-अलग डिश भी तैयार की है। इन सबके खाने की जांच ज्यूरी द्वारा की गई।

क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो में भी भागीदारी….

अफसरों और उनके परिवार के सदस्यों ने क्रिकेट, कबड्डी, लान टेनिस, टेबिल टेनिस, खो-खो, वॉलीबाल, कैरम, फुटबाल और बैडमिंटन में भी हिस्सा लिया। ये सभी खेल अरेरा क्लब में खेले जा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से एमडी रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन मनीष रस्तोगी, राजगढ़ कलेक्टर तरुण पिथोड़े, सीहोर कलेक्टर सुदाम पंडरीनाथ खाडे के नाम शामिल हैं।

कल होगी रिले साइक्लिंग
सैर सपाटा वन विहार में रिले साइक्लिंग फॉर वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन, इको रेस, बोट रेस और वाटर स्पोटस के कार्यक्रम बोट क्लब में होंगे। दोपहर में डंब कराडे, एरो माडलिंग शो और शाम को कार्यक्रम का समापन होगा।इसी दिन राउंड राबिन क्रिकेट, वॉलीबाल, बैंडमिंटन और टेबिल टेनिस के कार्यक्रम भी होंगे। आज होने वाले कार्यक्रमों में फन गेम्स, कल्चरल प्रोग्राम शामिल है।

अनुपम राजन ने लगाए क्रिकेट के शॉट….

आईएएस मीट में खेल प्रतियोगिताओं में जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने भी सहयोगी अफसरों के साथ अपनी भागीदारी रखी। उन्होंने क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन खेली। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली टीमों में ग्रीन हाउस अन्य से आगे रही है। इस टीम में युवा आईएएस अधिकारी शामिल हैं। चित्र में साथ नजर आ रहे हैं आईएएस पवन शर्मा।

ये अफसर हैं अलग-अलग हाउस के हेड…..

मीट के लिए बनाए गए चार हाउस में अपर मुख्य सचिव और रिटायर्ड अफसरों को हेड बनाया गया है। रेड हाउस के हेड राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम हैं जिनके साथ एसीएस राधेश्याम जुलानिया, प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, तन्वी एस., सीएम ठाकुर हैं। ग्रीन हाउस के हेड एसआर मोहंती हैं, जिनकी टीम में प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, सचिव मनोहर अगनानी, तरुण पिथोड़े, रुचिका चौहान हैं। आरेंज हाउस के हेड रिटायर्ड एसीएस प्रशांत मेहता के साथ प्रमुख सचिव अजय तिर्की, सचिव विवेक अग्रवाल, प्रवीण सिंह, स्वाती नायक शामिल हैं। ब्ल्यू हाउस की हेड अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा हैं। इनकी टीम में अलका उपाध्याय, वीएल कांताराव, एम. सेलवेन्द्रन और पंकज जैन सब कैप्टन बनाए गए हैं।

Government News

Comments are closed.