Effective roll of Institutions is important for students safety, DGP Shukla
Jul 20th, 2017 1:22 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEसुरक्षित माहौल के लिए कालेज प्रबंधन की
भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण – डीजीपी शुक्ला
छात्र/छात्राओं के साथ घटित अपराधों, इनकी रोकथाम
विश्वविद्यालयों महाविद्यलयों एवं प्रबंधन की बैठक
भोपाल 20 जुलाई । पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने कहा कि छात्राओं – बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है । शुक्ला ने कहा कि समाज में जितनी से बदलाव आया है उसे देखते हुए लगातार हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकना और बच्चियों को एक सुरक्षित माहौल देना एक बड़ी चुनौती है । उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है और तत्काल सहायता प्रदान करने का प्रयास करती है ।
श्री शुक्ला गुरूवार को पुलिस मुख्यालय के नवीन सभागृह में महिला अपराध शाखा द्वारा छात्राओं /बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे । इस बैठक में भोपाल के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्विद्यालयों के प्रिंसिपल, प्रोफेसर तथा स्टूडेंट्स ने भाग लिया । बैठक में श्री शुक्ला ने कहा कि डायल 100 में पुलिस के पास प्रतिदिन 6000 से भी ज्यादा शिकायतें आती है जिसमें से 30 प्रतिशत सिर्फ महिलाओं से संबंधित होती है । उन्होंने कहा कि जो बच्चियां घर से भाग रही है या भगायी जा रही है उनके साथ घटित होने वाले अपराध भी एक गंभीर विषय है ।
अति.पुलिस महानिदेशक महिला अपराध श्रीमती अरूणा मोहनराव ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य महिला अपराधों के प्रति जीरो टालरेंस का वातावरण निर्मित करना है । उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस तथा कालेज प्रबंधन को संयुक्त रूप से कदम उठाने होंगे । उन्होंने बताया कि अधिकतर अपराध 18 से 30 वर्ष के मध्य आयु वाली महिलाओं के साथ होते है। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयास जैसे महिला हेल्पलाइन , निर्भया पेट्रोलिंग, सेल्फ डिफेंस कोर्स इत्यादि के बारे में जानकारी दी ।
महानिरीक्षक भोपाल रेंज योगेश चौधरी ने कहा कि कालेज प्रबंधन अपने यहां सेल्फ डीफेंस कोर्स, ओरिऐंटेशन प्रोग्राम चलाएं ताकि छात्राओं में कान्फिडेंस आएं और अपने विरूद्ध होने वाले अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सकें । बैठक में एडिशनल एसपी भोपाल क्राइम ब्रांच श्रीमती रश्मि मिश्रा ने छात्राओं / बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध तथा साईबर क्राइम के संबंध एक प्रेसेंटेशन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कालेज प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं तथा सुझाव भी रखें। बैठक में अति पुलिस महानिदेशक एस.डब्ल्यू.नकवी तथा श्री अशोक अवस्थी भी उपस्थित थे ।
Government News
- L.P. Joshi assumed charge as ED (Tehri Complex), THDCIL 02/02/2023
- Joint Venture-cum-Share Holding Agreement signed between THDCIL & RRECL 01/31/2023
- REC records its highest ever Quarterly Profit of ₹2,878 Crore in Q3FY23 01/31/2023
- FSIB recommends, M Jagannath and Tablesh Pandey for LIC MDs 01/30/2023
- 74th Republic Day Observed at DVC Headquarters 01/27/2023