Friday 19th April 2024

भोपाल विज्ञान मेला – 2019 मे एनएचडीसी को पुरस्कृत किया गया

Sep 17th, 2019 5:34 pm | By | Category: LATEST NEWS

Nhdc
(THE NEWSMAN OF INDIA)
8वा भोपाल विज्ञान मेला – 2019 का आयोजन 13 – 16 सितंबर 2019 को बीएचईएल के दशहरा मैदान मे विज्ञान भारती व सीएसआईआर – ऐंप्री भोपाल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया I प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले मे 70 से अधिक सरकारी उद्यमो, संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों व गैर सरकारी संगठनों ने पवेलियन, मॉडल के माध्यम से नवाचार तथा अनुसंधान की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया । एनएचडीसी ने जलविद्युत क्षेत्र में अपने प्रदर्शन करने वाली पवेलियन को प्रदेशवासियों के लिए प्रस्तुत किया, जिसे तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया I

एनएचडीसी को यह पुरस्कार मेले के समापन सत्र मे आयोजित समारोह के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश्वर पटेल पंचायतीराज मंत्री मध्य प्रदेश शासन व विशेष अतिथि पूर्व राज्यपाल हरियाणा व त्रिपुरा कप्तान सिंह सोलंकी के कर कमलों द्वारा दिया गया I एनएचडीसी की ओर से यह सम्मान एनएचडीसी जनसंपर्क टीम अजीत कुमार जैन, अंबर डोंगरे व जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किया गया I

एनएचडीसी ने मेले मे एनएचडीसी की उपलब्धियों के साथ जल विद्युत उत्पादन के वर्किग मॉडल को जनता के सामने रखा जिसे मेले मे आए लोगो द्वारा सहारा गया I एनएचडीसी पवेलियन को मेले के शुभारंभ सत्र के विशेष अतिथि यू राजा बाबू, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डीआरडीओ,अमित कुमार सीएसपी, गोविंदपुरा, पुष्पेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष पीआरएसआई भोपाल चेप्टर, कई मीडिया प्रभारी व पत्रकारो, कई शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों, व्याख्याता सहित आम जनता तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने एनएचडीसी पवेलियन का अवलोकन किया और प्रदेश मे एनएचडीसी के किए गए कार्यों को सराहा I

एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादन कंपनी है । इसकी प्रदेश मे दो परियोजनाएं – इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) है ।

Government News

Comments are closed.