तीन तलाक राजनीति से प्रेरित मुद्दा :आरिफ मसूद, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य
Oct 26th, 2016 10:52 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGETHE NEWSMAN OF INDIA.COM (MP Specail)
Bhopal 26 Oct. 2016
भोपाल। मोदी सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनैतिक लाभ लेना चाहती है। यह आरोप मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान आज मंगलवार को लगाए।
आरिफ मसूद ने आगे आरोप लगाया कि जब—जब चुनाव होते हैं, मोदी सरकार जाति आधार पर लोगों को बांट कर राजनैतिक लाभ लेती है। आरिफ मसूद ने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दौरान गौ हत्या का मामला उछाला था। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तीन तलाक का मुद्दा उठाना वैसा ही है, जैसे बिहार चुनाव से पहले दादरी के बिसाहड़ा में हुए अखलाक के परिवार पर गौहत्या के मामलो को हवा देना था।
आरिफ मसूद ने मुस्लिम समाज में तीन तलाक की प्रथा को सही ठहराते हुए दावा किया कि यह मामला मुस्लिम समाज का अपना मामला है। मसूद ने आरोप लगाया कि देश में मुस्लिम धर्म के अलावा और भी कई धर्म हैं, मगर केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा शासित प्रदेश सरकारें सिर्फ मुस्लिम समाज को ही अपने राजनैतिक फायदे के लिए निशाना बनाती है।
Government News
- L.P. Joshi assumed charge as ED (Tehri Complex), THDCIL 02/02/2023
- Joint Venture-cum-Share Holding Agreement signed between THDCIL & RRECL 01/31/2023
- REC records its highest ever Quarterly Profit of ₹2,878 Crore in Q3FY23 01/31/2023
- FSIB recommends, M Jagannath and Tablesh Pandey for LIC MDs 01/30/2023
- 74th Republic Day Observed at DVC Headquarters 01/27/2023