डायल-100 के 55 वाहन रवाना पुलिस महानिरीक्षक सागर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चन्द्र शेखर सोलंकी ने किया लोकार्पण
Nov 17th, 2016 1:32 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGETHENEWSMANOFINDIA.COM
डायल-100 के 55 वाहन रवाना
पुलिस महानिरीक्षक सागर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चन्द्र शेखर सोलंकी ने किया लोकार्पण
भोपाल 17 नवंबर । डायल-100 योजना के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्दितीय चरण में 55 एफ.आर.व्ही. वाहन आज गुरूवार को भेजे गए हैं । पुलिस महानिरीक्षक (योजना) डी. सी. सागर ने लोकार्पण किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चन्द्र शेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डायल-100 अमित सक्सेना,पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बी.एम.शाक्य, तथा पुलिस दूरसंचार व डायल-100 के अधिकारी उपस्थित रहे ।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 01 नवंबर 2015 से शुरू डायल-100 सेवा विगत एक वर्ष से सफलता पूर्वक संचालित हो रही है । डायल-100 सेवा के प्रभावी परिणाम भी मिल रहे है । इस सेवा ने पुलिस के प्रति जनविश्वास अर्जित किया है । भारत में मध्यप्रदेश द्वारा सर्वप्रथम शुरू की गई इस योजना की ख्याति फैल रही है । इस आधुनिक एवं पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत योजना की गुणवत्ता पूर्ण सेवा का कई राज्यों के पुलिस प्रतिनिधियों द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 का भ्रमण किया जा चुका है ।
इस योजना का विस्तार करते हुये और भी अतिरिक्त 200 डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) प्रदाय किए गए है । व्दितीय चरण में कुल 200 वाहन भेजे गए हैं । प्रदेश के जिलों में अब तक कुल 1000, डायल-100 वाहन तैनात हो चुके हैं । व्दितीय चरण में भेजे गए ये अतिरिक्त
वाहन ऐसे क्षेत्रों में लगाए जा रहे जा रहे हैं जहाँ अत्याधिक वाहन दुर्घटनाएँ होती हैं, इन वाहनों के ऐसे क्षेत्रों में तैनात होने से जहाँ दुर्घटनाओं पर
नियंत्रण हो सकेगा वहीं दुर्घटना होने की दशा में और भी अधिक त्वरित रूप से पुलिस सहायता पहुँचाई जा सकेगी । जिन जिलों को ये वाहन प्रदाय किये गए हैं उनमें पदस्थ होने वाले पुलिस स्टाफ को 03 दिवस का तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम ने प्रशिक्षण में आये सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों से फीडबैक लिया तथा उनकी शंका का समाधान किया । श्री मंगलम ने पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को डायल-100 योजना से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
ज्ञातव्य है कि राज्य की आपातकालीन पुलिस सेवा डायल-100 व्दारा प्रथम एक वर्ष में लगभग 15 लाख पचास हजार स्थानों पर पहुँचकर पीड़ितों की मदद व सहायता की गई । प्रदेश भर में लगभग 9000 पुलिस कर्मी डायल-100 सेवा में डियूटी कर रहें हैं । डायल-100 सेवा व्दारा आपराधिक घटनाओं / दुर्घटनाओं के अतिरिक्त आमजनों व्दारा अन्य किसी भी प्रकार की तात्कालिक मदद माँगे जाने पर संकट में फँसे व्यक्तियों की प्रतिदिन मदद की जा रही है । डायल-100 सेवा व्दारा लावारिस हालत में मिले लगभग 95 नवजात शिशुओं की जान बचाई जा चुकी है । महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों व्दारा परेशानी में कॉल किए जाने पर आवश्यकता पड़ने पर तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन व्दारा पुलिस स्टाफ को घटना स्थल पर पहुँचाकर संवेदनशीलता से उनकी मदद व सहायता की जाती है लगभग 100 गुम हुये । बच्चों को डायल-100 पुलिस स्टाफ व्दारा घर पहुंचाया गया है ।
Government News
- BSE-IPF Office inaugurated at GIFT City, Gandhinagar 03/21/2023
- NTPC Green Energy Ltd., inks pact with (IOCL) 03/21/2023
- Chairman, Members DVC visited Raghunathpur TPS 03/20/2023
- Pellet to Power to Prosperity -Samarth Misssion 03/20/2023
- WAPCOS wins “Best Consultancy Award” 03/17/2023